बंद करे

जिले के बारे में

अशोकनगर सिंध और बेतवा नदियों के बीच मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग पर स्थित है। यह मालवा पठार के उत्तरी भाग के अंतर्गत आता है, हालांकि जिले के मुख्य भाग बुंदेलखंड के पठार में स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से, जिला 24.34 अक्षांश और 77.43 देशांतर के बीच स्थित है जिले की पूर्वी और पश्चिमी सीमाये नदियो के द्वारा अन्य जिले कि सीमाओ से विभक्त है, बेतबा जिले के पूर्वी भाग मे बहती है जो कि सागर जिला एवं उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले से विभक्त करती है तथा सिन्ध मुख्य नदी के रुप मे पश्चिमी सीमा के साथ बह रही है। अशोकनगर पूर्व मे पछार के नाम से जाना जाता था।
और देखें

DM Ashoknagar
श्री सुभाष कुमार द्विवेदी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी