घटनाएँ
कोई घटना नहीं है
जिले के बारे में
अशोकनगर सिंध और बेतवा नदियों के बीच मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग पर स्थित है । यह मालवा पठार के उत्तरी भाग के अंतर्गत आता है, हालांकि जिले के मुख्य भाग बुंदेलखंड के पठार में स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से, जिला 24.34 अक्षांश और 77.43 देशांतर के बीच स्थित है जिले की पूर्वी और पश्चिमी सीमाये नदियो के द्वारा अन्य जिले कि सीमाओ से विभक्त है, बेतबा जिले के पूर्वी भाग मे बहती है जो कि सागर जिला एवं उत्तरप्रदेश के ललितपुर जिले से विभक्त करती है तथा सिन्ध मुख्य नदी के रुप मे पश्चिमी सीमा के साथ बह रही है ।अशोकनगर पूर्व मे पछार के नाम से जाना जाता था ।
और देखें
- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 फोटोकॉपी /स्पायरल वायर्डिंग हेतु निविदा सूचना
- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 फ्लैक्स, बैनर, आदि मुद्रण कार्य हेतु निविदा सूचना
- नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 भोजन/स्वल्पाहार हेतु निविदा सूचना
- नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 टेंट शामियाना, लाईट, माईक आदि निविदा का जिले की वेबसाइड पर प्रकाशन कराने बाबत्।
- नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 वीडियोग्राफी निविदा |
सेवाएं खोजें
महत्वपूर्ण लिंक
हेल्पलाइन नंबर
-
एन आई सी सर्विस डेस्क: 1800 111 555
-
सी एम हेल्पलाइन: 181
-
नागरिक कॉल सेंटर: 155300
-
महिला हेल्पलाइन: 1091