बंद करे

एन आई सी अशोकनगर

एन आई सी जिला इकाई की स्थापना अशोकनगर में वर्ष 2008 में हुई ! एन आई सी अशोकनगर का कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में अशोकनगर ईसागढ़ मार्ग पर स्थित है ! एन आई सी जिला कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन अशोकनगर को सूचना-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहायता प्रदान की जा रही है ! जिला स्तर पर प्रभावी प्रशासन हेतु आवश्यक सूचना प्रौद्योगिकी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एन आई सी अशोकनगर उत्प्रेरक का कार्य करता है !एन आई सी अशोकनगर  उपभोक्ताओं की समयानुकूल बढ़ी हुई आवश्यकताओं को गुणवत्ता पूर्ण एवं विश्वसनीय आई सी टी सेवाओं के माध्यम से पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध है ! वर्तमान में एन आई सी जिला कार्यालय में आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त हार्डवेयर जैसे सर्वर, क्लाइंट, प्रिंटर, बैटरी बैकअप, नेटवर्क उपकरण आदि उपलब्ध है ! एन आई सी कार्यालय में 34 mbps की लीज लाइन बी एस एन एल के द्वारा तथा 1 gbps की लीज लाइन रेलटेल के द्वारा स्थापित की गई है ! इनके माध्यम से विभिन्न कार्यालयों में लगभग 60 इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किये गए हैं !

निकनेट सेवा के माध्यम से एन आई सी अशोकनगर जिले में ईमेल सेवा भी प्रदान करता है ! प्रायः सभी विभागों में जनपद स्तर तक के कार्यालयों में एन आई सी के द्वारा ईमेल अकाउंट बनाये गए हैं ! वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी  एन आई सी जिला कार्यालय की एक महत्वपूर्ण सेवा है, इस सेवा के माध्यम से प्रतिमाह 65 से 70 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जाती हैं, जिले में स्थापित विभिन्न विभाग इस सुविधा का उपयोग करते हैं ! केंद्र, राज्य, तथा स्थानीय स्तर की आई टी परियोजनाएं जो कि विभिन्न विभागों से संबंधित होती हैं,  इनके प्रभावी सञ्चालन के लिए एन आई सी कार्यालय महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है ! इस हेतु कार्यालय द्वारा समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं तथा निरंतर तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाता है ! एन आई सी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें http://www.nic.in

जिले में चलने वाली एन आई सी की प्रमुख परियोजनाएं
परियोजना का नाम परियोजना का विवरण
एन ए डी आर एस पशु रोग रिपोर्टिंग प्रणाली
एम सी टी एस जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
एन आर ई जी ए एन आर ई जी ए वेब आधारित प्रणाली
एगमार्कनेट कृषि विपणन सूचना प्रणाली
ई उपार्जन गेहूं तथा धान उपार्जन
भावान्तर अन्य फसलों का उपार्जन
भू -अभिलेख भू-अभिलेखों का कम्प्यूटरीकरण
ई-स्कॉलरशिप छात्रों के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल
सी डी आई एस कलेक्टर टूर डायरी इनफार्मेशन सिस्टम
समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन
श्रमिक सेवा असंगठित मजदूर पंजीयन पोर्टल
लोकसेवा लोकसेवा प्रबंधन प्रणाली
तीर्थ दर्शन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
टी एल समय सीमा पत्र नियंत्रण प्रणाली
जनसुनवाई जनसुनवाई हेतु पोर्टल
जिला वेबसाइट जिले की वेबसाइट का डिज़ाइन, निर्माण तथा अद्यतन